आवारा तितली
अपने दिल की सुनती
अपने मन की करती
सारे अनुमानों को
झूठा साबित करती
चलती उन राहों पर
जो कभी न सोची थी
दिल है आवारा तितली
एक नदी एक भेष
सबसे उठ पार चली
पिछला सब हार चली
बन उठी है निर्मोही
दिल है आवारा तितली
नेह का पराग पी
फूलो का प्यार जी
डालियों पे झूल झूल
इधर -उधर कुदक- फुदक
थक कर सुस्ता लेती
फिर अपने पंख सजा
गाती कोई गीत नया
अनजानी राहों पर
मुस्काकर चल देती
पंखो में नभ की ललक
मन में है नयी पुलक
आँखों में नयी झलक
उडती फिरू वन उपवन
देती सन्देश सुगम
एक डाल एक फूल
सुंदर पा मत ये भूल
नित नए सहस्र गेह
करती अटखेलियाँ हैं
तन मन श्रृंगारित कर
राह तेरा देख रही
मत रुक तू एक जगह
चलता चल चलता चल
सफ़र ही है तेरी नियति
दिल है आवारा तितली